सीहोर जिले के विभिन्न थानों के अंतर्गत ज्ञात-अज्ञात आरोपियों की सूचना पर नगद इनाम देने की घोषणा
सीहोर पुलिस का निर्णय

सीहोर जिले के विभिन्न थानों के अंतर्गत ज्ञात-अज्ञात आरोपियों की सूचना पर नगद इनाम देने की घोषणा
सीहोर, 24 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
धोखाधड़ी के अज्ञात आरोपी की
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने थाना बुधनी में दर्ज धोखाधड़ी के अपराध में अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 2500/ रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
थाना बुधनी जिला सीहोर में 17 जनवरी 2023 को फरियादी रविकांत शर्मा निवासी वर्धमान कॉलोनी बुधनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2023 अर्न्तगत धारा 420 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश/ पतारसी के लिए जन सहयोग की आवश्यकता होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिये 2500/- रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने इसी प्रकार थाना रेहटी में दर्ज अपहरण के अपराध में नाबालिक बालिका की पतारसी एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 1000/ रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
थाना रेहटी जिला सीहोर में दिनांक 12 जून 2025 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 311/2025 अर्न्तगत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तलाश/ पतारसी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिये 1000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।
थाना रेहटी में दर्ज दुष्कर्म के अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 2000/ रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
थाना रेहटी जिला सीहोर में दिनांक 17 मई 2025 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 251/2025 अर्न्तगत धारा 64,351(3) भारतीय न्याय संहिता का आरोपी रामविलास निवासी चकल्दी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में फरार आरोपी रामविलास निवासी चकल्दी की तलाश/ पतारसी के लिए जन सहयोग की आवश्यकता होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिये 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।
खास बात यह कि सभी मामलों में सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।