
ब्रिजिशनगर जोड़ पर नवरात्रि के दौरान इस वर्ष भी रहेगी लंगर व्यवस्था
इछावर, 16 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी मां विजियासन लंगर सेवा समिति ब्रिजिशनगर द्वारा मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तों के लिए 22 सितंबर से लंगर लगाकर फलहार,चाय एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी।
समिति के राजेश मेवाड़ा,गब्बर मेवाड़ा,विजय महेश्वरी,प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि मां विजियासन लंगर सेवा समिति लगातार 17 वर्षो से मां विजियासन धाम सलकनपुर जाने वाले भक्तों के लिए नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक भक्तो के सेवा के लिए ब्रिजिश नगर जोड़ सीहोर भेरुंदा हाइवे पर पांडाल लगाकर फलहार, चाय, एवं रात्रि विश्राम करने वाले भक्तो के भोजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। जिसमे ग्राम के सभी लोग युवा साथी बड़-चढ़ कर तन-मन- धन से सहयोग करते हैं।
इस वर्ष नवरात्रि पर्व 10 दिवसीय रहेगा इसलिये पूरे 10 तक ही भक्तजनों की सेवा में समिति सदस्य व अन्य ग्रामीण उपलब्ध रहेंगे।