Blog

एयरटेल ने सीहोर में स्थापित की नई साइटें

नेटवर्क

एयरटेल ने सीहोर में स्थापित की नई साइटें

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनी भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि उसने अपने नेटवर्क को सघन करने के लिए सीहोर जिले में नई साइटें स्थापित की हैं। सीहोर जिले के 973 गांव में 11.35 लाख ग्रामीण आबादी को बेहतर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से लाभान्वित करने के लिए नेटवर्क वृद्धि परियोजना की गई है ।

इस परियोजना के तहत, आष्टा,
बुधनी,सीहोर,इछावर और नसरुल्लागंज तहसीलों में मोबाइल टावरों की संख्या बढ़ाई गई है। और मौजूदा टावरों को अपग्रेड किया गया है ।जिससे इन इलाकों के ग्राहक लाभान्वित होंगे और उन्हें निर्बाध हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।यह विस्तार ग्रामीण सीहोर में काम,अध्ययन और मनोरंजन के लिए विश्वसनीय मोबाइल नेटवर्क सुनिश्चित करेगी ।इस वर्ष एयरटेल ने राज्य में अतिरिक्त निवेश कर अपनी 4G,5G ब्रॉडबैंड और फाइबर पर ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी पर प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button