सीहोर : स्कूल वाहनों एवं लोक परिवहन के वाहनों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई,
की गई 49 लाख, 38 हजार रुपये की समन वसूली

स्कूल वाहनों एवं लोक परिवहन के वाहनों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई,
की गई 49 लाख, 38 हजार रुपये की समन वसूली
सीहोर, 22 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
समूचे प्रदेश में उच्चतम सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली एवं हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा स्कूली एवं शिक्षण संस्थान बसों ,लोक परिवहन के वाहनों के विरुद्ध जिला परिवहन अधिकारी के साथ समन्वय कर दिनांक 13 मई 2025 से 31 मई 2025 तक विशेष अभियान संचालित करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं।
जिनके पालन में दिनांक 13 मई 2025 से 22 मई 2025 तक संपूर्ण जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस सीहोर एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूली बसों एवं लोक परिवहन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत संयुक्त कार्यवाही की गई।
जिसमें 03 स्कूली बसों पर बिना परमिट/परमिट की शर्तों का उल्लंघन की धारा में कार्यवाही करते हुए रुपए 124000/-समन शुल्क वसूला गया एवं 01 स्कूल बस जिसमें फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाए जाने पर भी विधिवत चालानी कार्यवाही की गई | इसी प्रकार लोक परिवहन वाहनों पर जिला पुलिस सीहोर एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 15 ओवरलोडिंग लोक परिवहन वाहन पर चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क रुपए 32300/- , 08 बिना परमिट /परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोक परिवहन वाहन पर चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क रुपए 81000/-, 03 बिना फिटनेस लोक परिवहन वाहन पर चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क रुपए 10000/- ,03 लोक परिवहन वाहन में अग्निसमन यंत्र के न होने पर चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क रुपए ₹1500/- वसूला गया | इस प्रकार संपूर्ण जिले में विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस सीहोर एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 558 चालान बनाए गए एवं कुल समन शुल्क रुपए 493800/- वसूल किया गया | विशेष अभियान के पालन में जिला पुलिस सीहोर एवं जिला परिवहन अधिकारी सीहोर की यह संयुक्त कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी |