Blogआस्था

कुबेरेश्वरधाम पर 13 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जाएगा, 25 फरवरी से सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू…

धर्म

कुबेरेश्वरधाम पर 13 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जाएगा,
25 फरवरी से सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू...

सीहोर,
एमपी मीडिया पॉइंट

जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 25 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आऐंगे। इसके लिए विठलेश सेवा समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 11 एकड़ में भोजन प्रसादी और श्रद्धालुओं के लिए कथा सुनने के लिए करीब 13 लाख स्क्वायर फीट के भव्य पंडाल का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा यहां पर बनाई गई आधुनिक भोजनशाला से लाखों श्रद्धालुओं के नियमित रूप से भोजन प्रसादी बनाए जाने का अतिरिक्त इंतजाम किया है। जिला प्रशासन, विठलेश सेवा समिति ग्रामीण इकाई और नगर इकाई के अलावा सभी सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आगामी रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही है। रविवार को धाम पर करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु को विठलेश सेवा समिति के सेवादारों के द्वारा दाला-चावल, रोटी और हलवा आदि की प्रसादी का वितरण समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा आदि ने किया।
आधुनिक रोशनी से सराबोर रहेगा कुबेरेश्वरधाम
यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हाई वे के अलावा भटोनी, नापली जोड से लेकर कथा स्थल तक एक दर्जन से अधिक गेट 40-40 फीट के आधुनिक लाइट से सराबोर रहेंगें और दो गेट 12-12 फीट के चलित लाइट से जगमगाएंगे। इसके लिए बंगाल के लाइट के इवेंट कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। समिति के पंडित श्री शुक्ला ने बताया कि डिजाइनर लाइटों पर उभरेंगी देवी-देवताओं की आकृतियां, श्रद्धालुओं को होगा आध्यात्म और सौंदर्य का दिव्य अनुभव, क्षेत्र में बने और बनने वाले छोटे-बड़े सभी गेट आधुनिक रंगीन फसाड फोकस लाइटों से जगमगाएंगे। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी, विठलेश सेवा समिति और बंगाल के कलाकारों के द्वारा मंदिर परिसर के करीब 60 एकड़ क्षेत्र को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी, परिसर में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी, महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन क्षेत्र में 24 घंटे निरंतर बिजली की पूर्ति के अलावा सभी मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था करेंगा।
तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी डेढ़ माह में तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर करीब 50 एकड़ से अधिक हिस्से में गौशाला, शिवलिंग का निर्माण सहित अन्य का निर्माण कार्य जारी है। अत्याधुनिक और आटोमेटिक किचन में एक वक्त में 50 हजार से अधिक लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर सकते है और अगर एक दिन की क्षमता की बात करें तो हम 1 लाख श्रद्धालुओं को भी भोजन प्रसादी उपलब्ध करवा सकते हैं। उसके मुताबिक किचन से लेकर सभी सुविधाएं जुटाई गई है।
कुबेरेश्वरधाम मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पर आते हैं। यहां पर रुद्राक्ष महोत्सव और भागवत भूषण पंडित पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणाओं से प्रभावित होकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इस क्षेत्र में एक साथ हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु बैठकर खाना खा सकेंगे। भोजन-शाला में बड़े-बड़े वैजल्स दाल, चावल, सब्जियों के लिए टाइमर सेट रहता है, ऑटोमेटिक चपाती मशीन, रसोईघर में जो मशीनें हैं वह सब्जी काटने, आटा गूंदने, छानने से लेकर दाल-चावल, सब्जी पकाने का काम ऑटोमैटिक तरीके से करती है। वहीं रोटी मेकर की भी विशाल मशीनें लगाई है, जो एक घंटे में हजारों की संख्या में रोटी बना देती है। सब्जी और अन्य सामग्री धुलकर कोल्ड स्टोरेज में रखने की भी सुविधा है। वहीं भोजन परोसने के लिए स्टील की विशाल ट्रालियां भी बुलवाई गई है और ऑटोमैटिक डिश वॉटर प्लांट भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button