आष्टा उपद्रव कांड : अब तक चार गिरफ्तार
कहा पुलिस ने- तेजी से जारी रहेगी पकड़-धकड़...

आष्टा उपद्रव कांड : अब तक चार गिरफ्तार
सीहोर,23 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
21 दिसंबर 2025 को सीहोर जिले के आष्टा में करणी सेना परिवार के वाहनों पर पथराव, मारपीट कर नगर की फ़िज़ा खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किए है।
इस कांड में लिप्त आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीओपी आकाश अमलकर के अनुसार थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा।
गत 21दिसंबर को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए गए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई।पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम हैं
1- अहमद पिता अफजल अहमद
2-अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन
3-फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन
4- मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिएआगे की कार्रवाई जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।



