सीहोर जिले की चारों विधानसभा मे कुल 9लाख,83 हजार,143 मतदाता, सूचि जारी
मतदाता एवं मतदान केंदों की संख्या बढ़ोत्तरी

सीहोर जिले की चारों विधानसभा मे कुल 9लाख,83 हजार,143 मतदाता, सूचि जारी
सीहोर, 23 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई । सीहोर जिले के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है । बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभाओं के ड्राफ्ट रोल की प्रतियां प्रदान की गई।
बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि ड्राफ्ट रोल के अनुसार जिले की चारों विधानसभाओं में 983143 मतदाता है, जिसमें 510716 पुरुष मतदाता 472405 महिला मतदाता तथा 22 अन्य मतदाता शामिल हैं। बुधनी विधानसभा में कुल 269068 मतदाता है, जिसमें 140245 पुरुष तथा 128817 महिला एवं 06 अन्य मतदाता शामिल है। आष्टा विधानसभा में 144382 पुरुष मतदाता 133775 महिला मतदाता तथा 03 अन्य मतदाता, इस प्रकार कुल 278160 मतदाता हैं। इछावर विधानसभा में 224927 कुल मतदाता है, जिसमें 117574 पुरुष मतदाता तथा 107346 महिला मतदाता तथा 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। सीहोर विधानसभा में कुल 210988 मतदाता हैं, जिसमें 108515 पुरुष मतदाता तथा 102467 महिला मतदाता एवं 06 अन्य मतदाता शामिल है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरांत मतदान केंद्रो की संख्या बढ़कर 1367 हो गई है। पहले 1257 थी इन बढ़े हुए मतदान केंद्रो से सभी मतदाता मैप हो गए हैं। चारों विधानसभाओं में 11335 मतदाता ऐसे हैं जो 2003 की मतदाता सूची से मैप नहीं हो पाए हैं। बैठक में एसडीएम तन्मय वर्मा, भाजपा के जलज छोकर, कांग्रेस के केके रिछारिया बसपा के नरसिंह भारतीय उपस्थित थे।



