
एमपी के आष्टा थाना में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सिंह राजपूत सस्पेंड, सड़क दुर्घटना के दौरान लापरवाही से वाहन चालन का आरोप
सीहोर, 12 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 12 दिसंबर को 2025 को एक घटनाक्रम संज्ञान में आया की दोपहर के 12.30 बजे झागरिया जोड़, इंदौर-भोपाल रोड पर लाल थार जीप MP04zw7803 के चालक द्वारा वाहन को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए एक मोटर साइकिल को टक्कर मारी गई, जिससे मोटर साइकिल वाहन पर सवार व्यक्ति विजय राजोरिया पिता राजाराम राजोरिया, उम्र 46 साल, निवासी रातीबड़ भोपाल एवं हृदेश पिता राजाराम राजोरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी रातीबड़ भोपाल घायल हुए।
उक्त घटना के दौरान वाहन अनियंत्रित होने पर रोड के किनारे कंबल बेच रहे वकील पिता गिरधारी लाल बंजारा, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोयल खेड़ी घोंसला, जिला उज्जैन एवं लखन पिता मदन लाल बंजारा उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मंडला महिदपुर, जिला उज्जैन भी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उपरोक्त चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सीहोर से भोपाल रेफर किया गया।
उक्त घटनाक्रम पर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध क्रमांक 812/2025 धारा – 281, 125 क बीएनएस एवं धारा 184 एम.व्ही.एक्ट का वाहन चालक उपनिरीक्षक किरण राजपूत के विरुद्ध दर्ज किया गया ।
उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला उप निरीक्षक का यह कृत्य प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही एवं कदाचरण का होने से उप निरीक्षक किरण सिंह राजपूत, थाना आष्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सीहोर सम्बद्ध किया गया है एवं इस मामले में प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।



