सीहोर : होटल डमरुवाला कुबेरेश्वर धाम : दंपति का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट

होटल डमरुवाला कुबेरेश्वर धाम : दंपति का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
सीहोर 09 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
नाम फ़रियादी/पीड़ित – कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा निवासी मोगराराम।
नाम आरोपी – अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल, कमलेश उर्फ कनक कौशल।
घटना स्थल – होटल डमरूवाला, कुबेरेश्वरधाम सीहोर।
——
जानकारी अनुसार मंडी थाने में दिनांक 08 दिसंबर 2025 को सूचनाकर्ता डमरूवाला होटल मैनेजर ने एक लेखिय आवेदन प्रस्तुत किया कि कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित होटल डमरूवाला में एक कपल ठहरा हुआ था, जिनका आपत्तिजनक विडियो सूचनाकर्ता ने सुमित पैरवाल जो अन्य होटल में काम करता है के मोबाईल में देखा और उसने पहचान लिया कि उक्त विडियो सूचनाकर्ता की होटल में ठहरे कपल का ही है, सूचनाकर्ता द्वारा पूछने पर सुमित ने बताया कि उक्त विडियो डमरूवाला होटल में रूके कपल का हैं, होटल के कमरे की लाईट चालू व पर्दा खुला होने से उसने बनाया व उसके मित्रों को भी व्हाट्सएप्प के जरिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि उक्त आवेदन पर से मंडी थाना द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है



