क्राइम रिपोर्ट

जगह-जगह से आकर इछावर क्षेत्र में जुआ खेल रहे 14 व्यक्ति धराए, ₹ 1लाख,37 हजार,420 जब्त…

इछावर क्षेत्र का नहीं था एक भी जुआरी शामिल..

जगह-जगह से आकर इछावर क्षेत्र में जुआ खेल रहे 14 व्यक्ति धराए, ₹ 1लाख,37 हजार,420 जब्त…

इछावर, 29 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

आष्टा,सिद्दिकगंज,लाड़कुई,हण्डियया (नेमावर) आदि स्थानों के 14 निवासियों को गुराड़ी जोड़(इछावर) में जुआ खेलते पुलिस ने दबोचा। हमेशा की तरह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुराड़ी जोड़ नजदीक एक टापरी में ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगा रहे हैं।

थाना प्रभारी पंकज कुमार वाडेकर दलबल सहित मौके पर पहुंचे और दबिश डालकर 14 जुआरियों को मौके पर ही दबोच लिया। इनके पास से— नगदी ₹ 137420/- एवं ताश के पत्तों, 15 मोबाईल फोन व 02 चार पहिया वाहन भी जब्त किए।

दौरान-ए-पूछताछ आरोपियों ने अपने पते पैगाम यह बताए-
01. मेहबूब शाह पिता शादिक शाह उम्र 40 साल निवासी किला मोहल्ला आष्टा
02. शोएब शेख पिता अब्दुल वहीद उम्र 32 साल निवासी जुमा पुरा आष्टा
03. अर्जुन खाती पिता लक्ष्मीनारायण खाती उम्र 64 साल निवासी लाडकुई थाना भैरुंदा
04. अकील पठान पिता हबीब पठान उम्र 38 साल निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा
05. आबुल खा पिता केशर खां उम्र 45 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा
06. अजीज खां पिता पीरू खां उम्र 44 साल निवासी पगारिया हाट थाना सिद्दीगंज
07. राकेश देवडा पिता कोदर देवडा उम्र 32 साल निवासी कचवेडी थाना हाण्डिया जिला हरदा
08. इकबाल खां पिता कमरुद्दीन खा उम्र 35 साल निवासी पगारिया हाट थाना सिद्दीगंज
09. अनवर पठान पिता नूर मोहम्मद उम्र 25 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा
10. अमन खान पिता मक्सूद खान उम्र 24 साल निवासी छात्रावास के पास आष्टा
11. आमीर कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी उम्र 24 साल निवासी कसाई पुरा आष्टा
12. सुभान शाह पिता बाबूशाह उम्र 48 साल निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा
13. जकरिया खान पिता कलीम खान उम्र 25 साल निवासी बोहरा बाखल आष्टा
14. हकीम मंसूरी पिता ईदू खां उम्र 42 साल निवासी मालवीय नगर आष्टा जिला सीहोर

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button