
सीहोर : कार-ट्रक की टक्कर में दो व्यक्ति की मौत, तीन घायल
सैकड़ाखेड़ी बाईपास सीहोर, पप्पू ढावा के पास कार और आयशर ट्रक का एक्सीडेंट
सीहोर, 27 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आज 27 नवंबर बुधवार को सैकड़ाखेड़ी बायपास के आगे पप्पू ढावे के पास एक कार और आयशर ट्रक का भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमे 02 लोंगो की मौके पर मौत हो गई एवं 03 लोग घायल हुए है।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीहोर भिजवाया गया था जिनकी हालात गम्भीर होने से भोपाल रेफर किया गया।
जानकारी अनुसार संध्या नेमा पति सुनील नेमा, उम्र 55 साल, निवासी 211 सांघी स्टेट महू इंदौर एवं मृदंग नेमा पिता संजीव नेमा, उम्र 28 साल, निवासी महू इंदौर की दुर्घटना के दौरान स्पाट पर ही मौत हो गई।
जबकि सुनील कुमार पिता अर्जुन लाल नेमा, उम्र 60 साल
, संजीव नेमा एवं नीलम नेमा तीनों निवासी इंदौर गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि कार चालक सुनील नेमा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 0/25 धारा 106(1), 281, 125(a) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी ट्रक क्रमांक mp 09 gh 1007 चालक को राउंडउप किया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



