
जुआ खेलते 3 आरोपी पकड़े, नकदी व ताश की गड्डी जप्त
रेहटी, 25 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
रेहटी थाना पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। 24 नवंबर 2025 को ग्राम इटावा जदीद में पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई ।
थाना रेहटी के प्रआर महेन्द्र सिंह द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपियों—
1. राजेन्द्र कुमार पिता नेपाल सिंह (32 वर्ष)
2. अर्जुन चौहान पिता नर्मदा सिंह चौहान (45 वर्ष)
3. सुमित पिता सुनील वाल्मीकि (32 वर्ष)
को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1200/- तथा फड़ से ₹7950/-, कुल ₹9150/- नकद और ताश के पत्ते जब्त किए।मामले में अपराध क्रमांक 640/25, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।



