Blog

इछावर : सेवा निवृत्ति के अवसर पर शिक्षक प्रेमनारायण राठौर को दी जोरदार स्वागत के साथ समारोहपूर्वक विदाई,

43 वर्ष से अधिक समय तक शिक्षा विभाग में दी सेवाएं

सेवा निवृत्ति के अवसर पर शिक्षक प्रेमनारायण राठौर को दी जोरदार स्वागत के साथ समारोहपूर्वक विदाई, दो ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे सैकड़ों ग्रामीण एवं अधिकारीगण…

इछावर, 01 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

ब्लॉक के कालापीपल स्थित शा मिडिल स्कूल में 43 वर्ष, 10 माह से एक आदर्श शिक्षक के रुप में अपनी सतत् सेवाएं देने के पश्चात 31 अक्तूबर 2025 को अपर डिवीज़न टीचर प्रेमनारायण राठौर सेवा निवृत हो गए।

श्री राठौर की सेवा निवृत्ति के अवसर पर ग्राम बोरदी कलां एवं कालापीपल में भव्य विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित किये गए। जिसमें शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारीगण,जनप्रतिनिधि,सामाजिक बंधु,पत्रकारगण,छात्र-छात्राएं एवं शाला शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सभी वक्ताओं नें अपने उद्बोधन में सेवा निवृत शिक्षक प्रेम नारायण राठौर को एक प्रेरणादायक, आदर्श शिक्षक निरुपित किया। वक्ताओं ने श्री राठौर की कार्यशैली का विस्तार से वर्णन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

सैकड़ों लोगों ने जहां पुष्पोपहार से स्वागत किया। वहीं अनेक संस्थाओं ने सम्मान स्वरुप शाल,श्रीफल,प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
खासबात यह रही कि सेवा निवृत शिक्षक श्री राठौर ने मंच से इस बात की घोषणा कर उपस्थितों का दिल जीत लिया कि वे आगे भी तीन प्रकार से अपनी सेवाएं स्कूल एवं समाज को उपलब्ध कराते रहेंगे। अपनी सेवा निवृति के अवसर पर श्री राठौर ने स्कूल के सभी 110 बच्चों को पानी की बाटलें एवं स्कूल को 27 हजार रुपये मूल्य का वॉटर कैंपर भी भेंट किया।

शासकीय माध्यमिक शाला कालापीपल के शिक्षकगण नर्मदा प्रसाद वर्मा, लखनलाल मालवीय,मनोज कुमार सेन,जगदीश प्रसाद वर्मा एवं जितेंद्र कुमार मालवीय ने अपने संयुक्त तन,मन,धन के प्रयासों से भव्य, गरीमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही अनमोल उपहार श्री राठौर को भेंट किए। संचालन चंदर सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर बीईओ एमएस नेटी, पूर्व बीआरसीसी कचरुमल वर्मा, डीके माथुर,केके पालीवाल, प्रहलाद सिंह ठाकुर, सेवा निवृत शिक्षक गंगाराम मालवीय,मोहनलाल तिवारी, छगनलाल यादव,मनोज जोशी,बिंदू मेवाड़ा, उषा तिवारी, कुमेरसिंह ठाकुर, तुकाराम सनोटिया, राजेंद्र तिवारी,राजमल मीणा आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button