Blog

सीहोर : स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई : फर्जी चिकित्सकों के तीन क्लिनिक सील, कार्रवाई से बचने अपनाए निम्नस्तरीय हथकण्डे

नकली डॉक्टरों का असली इलाज शुरु...

हाइलाइट्स

स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई : फर्जी चिकित्सकों के तीन क्लिनिक सील, कार्रवाई से बचने अपनाए निम्नस्तरीय हथकण्डें,

अहमदपुर में दो,चरनाल गांव में एक फर्जी क्लिनिक सील,
बंगाल के रहवासी चला रहा था अवैध चिकित्सा क्लिनिक,
बचने के लिए खूब खड़‍ा किया मजमा फिर भी हुई कार्रवाई…

लम्बे अर्से बाद हुई अवैध क्लिनिक संचालित कर रहे फर्जी चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई,
तीन क्लिनिक सील किए गए

सीहोर, 01नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

श्यामपुर सीबीएमओ डॉ नवीन मेहर के नेतृत्व में टीम गठित कर झोलाछाप अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की गई जिसमें अहमदपुर में दो क्लीनिकों को सील किया गया साथ ही इस्तेमाल की जा रही चिकित्सकीय सामग्री को भी जब्त किया गया।

केके विश्वास नामक व्यक्तियों का इलाज करते पाया गया, इनके पास मरीज पाए गए तथा पूछने पर डिग्री, क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन तथा कोई भी एलोपैथिक दवाई देने का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया।

केके विश्वास ने छापामार टीम से मौके पर कहा है कि, मेरे पास हाई कोर्ट का आदेश है परन्तु इस प्रकार का कोई भी आदेश केके विश्वास द्वारा नहीं दिखाया गया। उनके क्लीनिक पर सील बन्द कार्यवाही की गई।

ग्राम अहमदुपुर में ही पर्वत सिंह दांगी की भी क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें पर्वतसिंह दांगी का क्लीनिक पर सहायक भगवत साहू इलाज करते पाया गया। इनके पास भी कोई भी वैद्य डिग्री एवं दस्तावेज नहीं पाए गए। क्लीनिक के मालिक पर्वत सिंह दांगी जो कि मुख्य इलाजकर्ता है।, उनके कागज एवं डिग्री की भी पूछताछ की गई किन्तु नहीं बताया गया। पर्वत सिंह दांगी को बार-बार बुलाने पर वो नहीं आए। ऐलोपैथी इलाज की दवाईयां एवं समान जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।

चरनाल में हुई चिकिर-चिकिर

तत्पश्चात अहमदपुर से आगे की छापामार कार्रवाई के लिए टीम ग्राम चरनाल पहुंची जहां एक तपन कुमार विश्वास नामक व्यक्ति अपनी क्लीनिक पर ईलाज करते हुए पाए गए जिसे लोग बंगाली डॉक्टर भी कहते हैं, पूछने पर उसके द्वारा इलाज या चिकित्सा व्यवसाय करने के लिए किसी भी प्रकार का वैद्य डिग्री या दस्तावेज न तो पाया गया और ना ही उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। उनके क्लीनिक पर कॉफी मात्रा में ईलाज के लिए एलोपेथिक दवाईयाँ एवं उपकरण प्राप्त हुई।

जब कार्रवाई चल रही थी तभी फर्जी चिकित्सक की टीम के साथ चिकिर-चिकिर चालु हो गई। बौखलाए फर्जी चिकित्सक ने कुछ लोगों को बुलवाकर मजमा खड़ा कर दिया। उनके द्वारा बुलाये गए ग्रामीणों ने खूब हल्ला मचाना शुरु कर दिया जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। सूत्रों के अनुसार टीम को धमकियाँ दिलवाई गई,अभद्रता के साथ सलूक तथा का सील बन्द और आगे की कार्यवाही करने से रोका गया। इस सम्बन्ध में तुरन्त टीम की मदद के लिए थाना अहमदपुर,एसडीओपी सीहोर,एसपी को फोन पर तत्काल वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मदद सम्बंधी आग्रह किया गया। एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर की भी दूरभाष सूचित किया गया।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपरोक्त फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर कार्यवाही वैधानिक एवं शासकीय निषेधात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन अग्रेषित किया जा रहा है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button