Blog

18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बिलकिसगंज में किसानों के खाते में फसल क्षति राहत राशि का अंतरण करेंगे

सरकारी आयोजन

सीहोर 16 अक्टूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 18 अक्टूबर 2024 को बिलकिसगंज में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और प्रभावित किसानों के खाते में फसल क्षति राहत राशि का अंतरण करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

कलेक्टर बालागुरू के की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने कार्यक्रम के लिए स्थल, सभा स्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था, एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौपे गये, दायित्वों का समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सर्जना यादव ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में वन मंडल अधिकारी श्रीमती अर्चना पटेल़, संयुक्त कलेक्टर रविन्द्र परमार, एसडीएम तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाती मिश्रा डिप्टी कलेक्टर जमील खान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थ। विकास खण्ड स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button