आसमान में आखिरी दहाड़! 62 साल दुश्मनों को कंपाने वाला ‘योद्धा’ मिग-21 रिटायर, अब ‘तेजस’ संभालेगा कमान
मिग-2 सेवा निवृत...

आसमान में आखिरी दहाड़! 62 साल दुश्मनों को कंपाने वाला ‘योद्धा’ मिग-21 रिटायर, अब ‘तेजस’ संभालेगा कमान
मीडिया रिपोर्ट, 26 सितंबर 2025
भारतीय वायुसेना के इतिहास का एक सुनहरा अध्याय आज समाप्त हो गया। छह दशकों तक भारतीय आसमान की रक्षा करने वाला, दुश्मनों के दिलों में खौफ पैदा करने वाला और न जाने कितने युद्धों का गवाह रहा लड़ाकू विमान मिग-21 (MiG-21) आज रिटायर हो गया।
चंडीगढ़ एयरबेस पर हुए एक भव्य समारोह में इस ‘सुपरसोनिक’ योद्धा को आखिरी विदाई दी गई. यह वही विमान है जिसने 1965 से लेकर 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक तक, हर जंग में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
शानदार विदाई, आखिरी उड़ान और वाटर कैनन सैल्यूट
चंडीगढ़ में आयोजित विदाई समारोह बेहद खास था. इस मौके पर खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 6 मिग-21 विमानों के बेड़े के साथ इसकी आखिरी उड़ान भरी. इस ऐतिहासिक उड़ान में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी शामिल हुईं, जो मिग-21 उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट बनकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईबने।
जैसे ही ये विमान अपनी आखिरी उड़ान पूरी करके उतरे, उन्हें पानी की बौछारों से ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ दिया गया. यह सम्मान उन जांबाज़ विमानों के लिए था, जिन्होंने 62 साल तक देश की सेवा की. इस भावुक पल के गवाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख बने