सीहोर : धोखाधडी कर फर्जी चरित्र सत्यापन दस्तावेज बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, गया जेल में
क्राइम रिपोर्ट

धोखाधडी कर फर्जी चरित्र सत्यापन दस्तावेज बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीहोर, 19 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना कोतवाली सीहोर में दिनांक 27 जुलाई 2025 को फरियादी आरक्षक विक्रम जाट थाना कोतवाली जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि प्रिंस कुमार का आनलाईन चरित्र सत्यापन थाना पर प्राप्त हुआ, जब प्रिंस कुमार अपने साथी अनिकेश के साथ थाना चरित्र सत्यापन प्राप्त करने उपस्थित हुआ तो प्रिंस कुमार से दस्तावेज चाहे गए, प्रिंस कुमार द्वारा अपने दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर कार्ड, स्थानीय निवासी, मूल प्रमाण पत्र पेश किया गया जिसमें निवास स्थान ब्रह्मपुरी कालोनी सीहोर का होना पाया गया, जिस संबंध में आऱोपी प्रिंस से पुछताछ की गई तो ठीक से जवाब नही दे सका, सख्ती से पूछताछ करने पर बताया की प्रिंस उत्तर प्रदेश का रहने वाला पाया गया, जो चरित्र सत्यापन से बुधनी रेल्वे स्टेशन सीहोर, जिला सीहोर मे टिकिट काटने की नौकरी प्राप्त करना चाहता था। बाद मामले में धारा 318,318(4),338,336(3),340(2),61(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
दिनांक 27 जुलाई 2025 को आरोपीगण 01 अनिकेश उर्फ अनिश पिता रामअवतार उम्र 21 साल निवासी करहारा खुर्द थाना चरखारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश , 02 प्रिंस कुमार पिता बृजभूषण उम्र 21 साल निवासी ग्राम बहगांव थाना राठ तहसील राठ जिला हमीरपुर उत्तप्रदेश से प्राप्त फर्जी दस्तावेज़ों को जप्त कर उक्त आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया एवं मामले मे फरार चल रहे आरोपी अंकित साहू को दिनांक 18 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर, आरोपी से फर्जी दस्तावेज एवं नगदी जप्त की गई साथ ही आरोपी को न्यायालय सीहोर में पेश किया गया ।
नाम पता आरोपीगण –
01 अनिकेश उर्फ अनिश पिता रामअवतार उम्र 21 साल निवासी करहारा खुर्द थाना चरखारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश,
02 प्रिंस कुमार पिता बृजभूषण उम्र 21 साल निवासी ग्राम बहगांव थाना राठ तहसील राठ जिला हमीरपुर उत्तप्रदेश,
03 अंकित साहू पिता अशोक साहू उम्र 29 वर्ष नि. छोटी स्टेण्ड नौगांव रोड वार्ड नं. 02 पलेरा थाना व तहसील पलेरा जिला टीकमगढ (म.प्र.)
थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उनि कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रआऱ. भगवान सिंह , वीरेन्द्र सिंह परमार , विक्रम सिंह जाट , राजेश वर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।