सीहोर पुलिस ने चार वर्ष से फरार आरोपी को खुरई(सागर) से किया गिरफ्तार, महेंद्रा कार भी बरामद
क्राइम रिपोर्ट

सीहोर पुलिस ने चार वर्ष से फरार आरोपी को खुरई(सागर) से किया गिरफ्तार, महेंद्रा कार भी बरामद
सीहोर, 17 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना कोतवाली जिला सीहोर के अपराध क्रमांक 765 /2021 धारा 379 भादवी में लगभग 4 वर्षों से फरार आरोपी सचिन विश्वकर्मा पिता जनक सिंह विश्वकर्मा, उम्र 29 वर्ष, निवासी सहोदराबाई राय वार्ड, खुरई जिला सागर को अपने घर थाना खुरई क्षेत्र से थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अपराध सदर में चोरी गया मशरूका एक सिल्वर रंग की महिंद्रा KUV100 कार क्रमांक MP37 C 4134 कीमती करीबन ₹6,00,000/ रुपए को आरोपी सचिन विश्वकर्मा के कब्जे से उसके बताए स्थान बस स्टैंड शांति नगर बंडा, जिला सागर से जप्त कर पुलिस अपने कब्जे में लिया।
लगभग 4 वर्ष पुराने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं सीएसपी डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गए मशरूका की तलाश के लिए प्रयास कर कार्रवाई की गई।