भैरुंदा : पुलिस ने नाबालिक बालिका का पता लगा कर परिजनों को किया सुपुर्द, आरोपी गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट

पुलिस ने नाबालिक बालिका का पता लगा कर परिजनों को किया सुपुर्द, आरोपी गिरफ्तार
भैरुंदा, 12 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पिछले दिनों थाना गोपालपुर पर फरियादी ने दिनाँक 08.09.2025 को थाना आकर सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी नाबालिग लड़की उम्र 13 साल की दिनाँक 06 सितंबर 2025 की रात से लापता है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पर अपहरण का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह गौड द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने अपहर्ता बालिका को आरोपी धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण ककोडिया जाति गौंड उम्र 19 साल निवासी छापरी के कब्जे से दस्तयाब किया।
पीडिता नाबालिक बालिका से पूछताछ कर कथन लिये जिसने अपने साथ आरोपी धर्मेन्द्र द्वारा उसे शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर कन्नौद तथा भोपाल ले जाना एवं वहाँ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म करना बताया। पीडिता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(m) BNS तथा 5/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया । आरोपी धर्मेन्द्र ककोडिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा पेश किया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।