आष्टा : श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय हादसा : नदी में बह गए 3 बालक, दो को बचाया, एक डूबा, दूसरी तरफ सीहोर में ट्राले की टक्कर से दो गंभीर
हादसा/दुर्घटना

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय हादसा : नदी में बह गए 3 बालक, दो को बचाया, एक डूबा, दूसरी तरफ सीहोर में ट्राले की टक्कर से दो गंभीर
सीहोर, 06 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
ग्राम हरार्जखेड़ी मे बालक डूबने की सूचना मिली है। जानकारी अनुसार आज 06 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्राम हराजखेड़ी की पपनाश नदी मे 3 बालक जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है। नदी के किनारे कीचड मे फिसल कर बह गए। मौके पर ड्यूटी पर उपस्थित ग्राम चौकीदार मानसिंह ने 2 बालको को नदी मे डूबने से तो बचाया लिया लेकिन एक बालक बंटी पिता राजेश मालवीय उम्र 10 वर्ष पानी में डूब गया।
बताया जा रहा है के हादसे के पूर्व चौकीदार द्वारा इन्ही बालकों को जोखिल के चलते नदी से भगा दिया गया था।
फिलहाल ग्रामीणों द्वारा नदी में बालक की तलाश अपने स्तर पर की जा रही है। सम्पूर्ण घटनाक्रम से एसडीआएफ सीहोर को अवगत किया गया। समाचार प्रसारित होने तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने कमान संभाल ली है।
उधर सीहोर जिला मुख्यालय पर इंदौर नाके के समीप दो व्यक्तियों को ट्राले ने टक्कर मारी है। दोनों बाइक सवार व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।