
भैरुंदा/इछावर : पिपरिया (नर्मदा पुरम) से पकड़ाया ट्राली चोर
हाइलाइट्स
भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा ट्राली चोरी के आरोपी को पिपरिया (होशंगाबाद) से किया गिरफ्तार,
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक टेक्ट्रर व चोरी की हुई ट्राली कुल करीबन 5.5 लाख रूपये का मशरूका किया जप्त,
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से मोबाइल चोरी और बलात्कार के मामले है दर्ज,
ट्रॉली की पहचान छुपाने ट्रॉली में करा लिया था पेंट
भैरुंदा/इछावर, 03 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गत 01सितंबर 2025 को फरियादी इमरान खान पिता फजल उद्दीन उम्र 34 साल निवासी रायसाहब कालेज के सामनें भोपाल रोड राला ने रिपोर्ट किया था कि वह ट्रॉली बनाने का काम करता हैl दिनांक 26 -27 अगस्त की रात को कोई अज्ञात आरोपी उसके घर के साईड में खडी ट्राली को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक – 480/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा घटना की सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपराध क्रमांक 480/25 धारा – 303(2) बीएनएस के अज्ञात आरोपी तलाश हेतु टीम गठित की गई।
आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की जिसके परिणाम स्वरुप आरोपी विक्रम पिता श्रीराम बारेला उम्र 24 साल निवासी गुराडी थाना इछावर को कल दो सितंबर को खापरखेड़ा पिपरिया से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली कीमत 1.5 लाख और चोरी करने में प्रयोग किए टेक्ट्रर कीमत 4 लाख कुल करीबन 5.5 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी विक्रम बारेला को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी द्वारा चोरी की ट्रॉली को पहचान छुपाने के लिए पेंट कर दिया थाल
प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, दिनेश जाट, रविन्द्र, प्रकाश,आनन्द, सचिन एवं साइबर सेल सीहोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।