Blog

भैरुंदा/इछावर : पिपरिया (नर्मदा पुरम) से पकड़ाया ट्राली चोर

क्राइम रिपोर्ट

भैरुंदा/इछावर : पिपरिया (नर्मदा पुरम) से पकड़ाया ट्राली चोर

हाइलाइट्स

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा ट्राली चोरी के आरोपी को पिपरिया (होशंगाबाद) से किया गिरफ्तार,

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक टेक्ट्रर व चोरी की हुई ट्राली कुल करीबन 5.5 लाख रूपये का मशरूका किया जप्त,

आरोपी के विरुद्ध पूर्व से मोबाइल चोरी और बलात्कार के मामले है दर्ज,

ट्रॉली की पहचान छुपाने ट्रॉली में करा लिया था पेंट

भैरुंदा/इछावर, 03 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गत 01सितंबर 2025 को फरियादी इमरान खान पिता फजल उद्दीन उम्र 34 साल निवासी रायसाहब कालेज के सामनें भोपाल रोड राला ने रिपोर्ट किया था कि वह ट्रॉली बनाने का काम करता हैl दिनांक 26 -27 अगस्त की रात को कोई अज्ञात आरोपी उसके घर के साईड में खडी ट्राली को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक – 480/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर अनुसंधान मे लिया गया।

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा घटना की सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा अपराध क्रमांक 480/25 धारा – 303(2) बीएनएस के अज्ञात आरोपी तलाश हेतु टीम गठित की गई।

आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त की जिसके परिणाम स्वरुप आरोपी विक्रम पिता श्रीराम बारेला उम्र 24 साल निवासी गुराडी थाना इछावर को कल दो सितंबर को खापरखेड़ा पिपरिया से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली कीमत 1.5 लाख और चोरी करने में प्रयोग किए टेक्ट्रर कीमत 4 लाख कुल करीबन 5.5 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी विक्रम बारेला को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी द्वारा चोरी की ट्रॉली को पहचान छुपाने के लिए पेंट कर दिया थाल

प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, दिनेश जाट, रविन्द्र, प्रकाश,आनन्द, सचिन एवं साइबर सेल सीहोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button