सोनकच्छ : 13 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, अज्ञात हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
क्राइम रिपोर्ट

13 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, अज्ञात हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
सोनकच्छ/देवास, 31 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिया परी के 13 वर्षीय बालक वेदांत पिता अरविंद सिंह झाला की कल रात अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई।
इस समाचार से सोनकच्छ क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गए। हत्यारों द्वारा निर्ममता के साथ चाकू से 5-6 वार किए गए। खून से लतपथ वेदांत का शव बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक वेदांत श्रीगणेश जी की झांकी देखने घर से निकला था और आरती में शामिल भी हुआ था।
ऐसा कहा जा रहा है कि आरती के बाद घर वापस लौट रहा था। सड़क पर अंधेरा था, वेदांत के साथ उसकी हमउम्र के बच्चे भी अपने-अपने घर वापस जा रहे थे।
जश्मदीद बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति बाइक से आया और उसने वेदांत को फुर्ती से चाकू घोपना शुरु कर दिया। बच्चे पहचान पाते इसके पहले ही वो हत्या की वारदात को अंजाम देकर रात अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़ा हुआ। खून से लतपथ शरीर पर चाकू के करीब 5-6 वार देखे गए है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, तुरंत अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरु कर दी है। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल कायम है और नागरिकों का कहना है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाए। वेदांत के परिजनों का घर पर रो-रोकर बुरा हाल है।
मीडिया के पास वेदांत के शव के जो विभत्स फोटो आये हैं उन्हें मानवीय दृष्टिकोण से प्रकाशित नहीं करना “एमपी मीडिया पॉइंट” का कर्तव्य बनता ।