सीहोर : सहकारिता कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, करेंगे कलम बंद हड़ताल और मुख्यमंत्री आवास का भी करेंगे घेराव
मांगें/ज्ञापन

सहकारिता कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, करेंगे कलम बंद हड़ताल और मुख्यमंत्री आवास का भी करेंगे घेराव
सीहोर, 20 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सहकारिता कर्मचारियों ने पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर भोपाल में विन्धायंचल भवन का घेराव किया था। तीन सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई लेकिन जो उनकी मांगे थी अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं।
अब प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि कलम बंद हड़ताल और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा जिसमें 54 हजार से अधिक सहकारिता कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी शामिल होंगे।
क्योंकि पिछले समय जब विंध्याचल भवन का घेराव किया गया था तब भी केवल आश्वासन दिया गया लेकिन मांग पूरी नहीं हुई।
यह हैं प्रमुख मांगे-
60 प्रतिशत कर्मचारियों का जिला बैंकों में चयन आज तक नहीं हुआ, तत्काल चयन कराया जाये। अक्टूबर 2023 से प्रति विक्रेता 18 माह का 54000 जो मात्र 18 जिलों का निल है एवं 34 जिलों में अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिले के कर्मचारियों को तत्काल प्रदान किया जाये, बढ़ा हुआ वेतन जिले के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है उन्हें तत्काल शासन के आदेश अनुसार भुगतान करें। एवं सहकारिता कर्मचारियों की जो मांगे हैं सभी मांगे समय पर पूरी करें।