Blog

आखिर भैरुंदा में कबूल दी इछावर में चोरी की वारदात, पुलिस ने पहुंचाया हवालात..

क्राइम रिपोर्ट

आखिर भैरुंदा में कबूल दी इछावर में चोरी की वारदात,
पुलिस ने पहुंचाया हवालात..

हाइलाइट्स

इछावर के बाद भैरुंदा थानांतर्गत दिया था चोरी की वारदात को अंजाम,

गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी इछावर तहसील के ग्राम कनेरिया निवासी,

अंतिम बार ग्राम सिंहपुर थाना भैरुंदा में किया था हाथ साफ,

नागरिकों में पनप रही असुरक्षा की भावना पर अब लगा विराम,

आरोपियों को पकड़ने एसडीओपी रोशन कुमार जैन की रही सशक्त भूमिका,

दोनों थाने के एसडीओपी हैं श्री जैन

इछावर(एमपी), 26 अगस्त 2026
एमपी मीडिया पॉइंट

हुआ यूं कि गत माह इछावर नगर और थानांतर्गत गांवों में विभिन्‍न प्रकार की चोरी की वारदातों को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया। घटित वारदातों के बाद से ही पुलिस संदिग्ध व्यकियों की खैर खब़र अपने अंदाज़ में ले रही थी। साथ ही सक्रियता के साथ चोरों की तलाश भी जारी थी।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08 जुलाई 2025 को फरियादी राजेन्द्र कुमार गुप्ता पिता हेमराज गुप्ता उम्र 55 साल निवासी वार्ड नंबर 09 इछावर द्वारा इछावर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्री में उसकी बस स्टेंड स्थित सपना किराना स्टोर से कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर अंदर से किराने का सामान एंव नगदी चोरी कर ले गया है।
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 218/25 धारा 331(4).305 बीएनएस का कायम होकर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद दिनांक 20 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल विश्वकर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 08 नादान रोड इछावर ने रिपोर्ट कराई की दिनांक 05 जुलाई 2025 की रात्री में कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान के सामने बाउंड्री में रखे मोटर सायकल के टायर,ट्रेक्टर टायर जेक पाने चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 257/25 धारा 305 (ए) बीएनएस का कायम होकर विवेचना में लिया गया।

बताते चलें कि दिनांक 24 अगस्त 2025 को फरियादी दुर्गा प्रसाद नागर निवासी ब्रिजिशनगर ने रिपोर्ट किया की दिनांक 13 अगस्त 2025 की रात्री करीब 09 बजे उसकी प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP-37-NB-8389 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 263/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम होकर विवेचना लिया गया।

थाना इछावर अन्तर्गत हो रही नकबजनी/चोरी की घटनाओं की रोकथाम एंव आरोपियों की पता लगाकर माल जप्ती के लिए
पुलिस विभाग सीहोर के उच्चाधिकारियों एवं एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर पंकज वाडेकर के नेतृत्व में उक्त घटनाओं मे माल मुलजिम की खोजबीन के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।

टीम को दिनांक 20 अगस्त 2025 को थाना भैरूंदा द्वारा सूचना दी गई की उनके यहां किराना चोरी के अपराध में गिरफ्तारशुदा आरोपी हेमन्त मीणा व राहुल मीणा द्वारा पूछताछ पर इछावर में भी बस स्टेण्ड पर किराना की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया था।

जिसके आधार पर इछावर पुलिस थाना भैरूंदा पहुंची और आरोपियो की फार्मल गिरफ्तारी की गई। न्यायालय इछावर से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपीगणो का पीआर लिया गया।
जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपीगणो द्वारा थाना इछावर में दिनांक 05 जुलाई 2025 की रात्री मे विश्वकर्मा आटो पार्ट्स की दुकान से टायर,जेक पाने एंव दिनांक 07 जुलाइ 2025 की रात्री में सपना किराना स्टोर बस स्टेंड से किराने का सामान चोरी करना साथ ही दिनांक 13 अगस्त 2025 को ब्रिजिशनगर से एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP-37-NB-8389 को चोरी करना स्वीकार किया गया।

बाद उपरोक्त सभी आरोपियों से उक्त तीनो अपराधो मे पृथक –पृथक चोरी गया मसरूका किराने का सामान,टायर,जेक पाने,चोरी गई प्लेटिना मोटर सायकल कुल कीमती करीब 2.50000/ रूपये का मशरूका बरामद किया गया है।

यह हैं गिरफ्तार नामधारी आरोपी

1.हेमंत मीणा उर्फ गोलू पिता रमेश मीणा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कनेरिया थाना इछावर जिला सीहोर
2.राहुल मीणा पिता मानसिंह मीणा उम्र 28 साल निवासी ग्राम कनेरिया थाना इछावर जिला सीहोर

इस बहुप्रतिक्षित महत्वपूर्ण प्रकरण की सफल विवेचना, बरामदगी एवं आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना इछावर इछावर के प्रभारी अधिकारी निरी.पंकज वाडेकर, प्र.आर राजेश तिवारी, प्र.आर विक्रम सिंह रघुवंशी, प्र.आर. अमित चौहान,आर.अरूण भार्गव एवं सैनिक विक्रम सिंह ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button