
स्वागत में मिला थप्पड़ ? मारने वाले को ₹51हजार इनाम देने की घोषणा
रायबरेली, 07 अगस्त 2025
मीडिया रिपोर्ट
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर 6 अगस्त 2025 को हमला हुआ, जिसमें रोहित द्विवेदी नामक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मारा। मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को पीटा, जिसके बाद पुलिस ने रोहित द्विवेदी और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया।
उधर शांकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप ने रोहित द्विवेदी को 51000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
दूसरी तरफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने हमले की निंदा की है। मौर्य ने योगी सरकार पर गुंडों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और करणी सेना पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।