Blog

ओवल(इंग्लैंड) : हार जीत तो चलता रहता है लेकिन घुटने नहीं टेक सकती हमारी टीम- गौतम गंभीर

खेल

ओवल(इंग्लैंड) : हार जीत तो चलता रहता है लेकिन घुटने नहीं टेक सकती हमारी टीम- गौतम गंभीर

ओवल, मीडिया रिपोर्ट

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 6 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 के स्कोर पर पैक हो गई.

ओवल टेस्ट मैच में मिली यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम की तारीफ की है. गंभीर का मानना है कि हार या जीत तो चलता रहता है, लेकिन उनकी टीम कभी घुटने नहीं टेक सकती. गंभीर ने X पर लिखा, ‘हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे. लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे. शाबाश लड़कों.’

ओवल टेस्ट मैच में मिली यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम की तारीफ की है. गंभीर का मानना है कि हार या जीत तो चलता रहता है, लेकिन उनकी टीम कभी घुटने नहीं टेक सकती. गंभीर ने X पर लिखा, ‘हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे. लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे. शाबाश लड़कों.’

गौतम गंभीर इस पूरी सीरीज के दौरान एक स्पेशलिस्ट बॉलर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने की अपनी रणनीति पर अडिग रहे, जिसके चलते उनपर सवाल खड़े हुए. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी इसे गलत बताया, लेकिन गंभीर को कोई फर्क नहीं पड़ा. कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद अपने कोच का खुलकर समर्थन किया.

शुभमन गिल ने गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा?
शुभमन गिल ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, “इस सीरीज से पहले गौती भाई ने कहा था कि हम एक युवा टीम हैं, लेकिन हमें खुद को युवा टीम की तरह नहीं, एक शक्तिशाली टीम की तरह देखना है. आज हमने दिखा दिया कि हम वाकई में एक शक्तिशाली टीम हैं, जिसमें बहुत संभावनाएं हैं.’

374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 301 रन था. तब हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच 195 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि मैच उनके कब्जे में है. लेकिन इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी. इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाए.

भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी में सिर्फ 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट और जैक क्राउली ने मिलकर अपनी टीम को तगड़ी शुरुआत दी. पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय 109/1 था, लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड 247 रन ही बना सका. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को सिर्फ 23 रनों की बढ़त मिली.

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन बनाए. वहीं नाइटवॉचमैन आकाश दीप (66 रन), रवींद्र जडेजा (53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (53 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके चलते भारत का स्कोर 396 तक पहुंचा.

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button