इछावर की नाबालिग बालिका एवं आरोपी की पतारसी के लिए 2000/रूपये इनाम की उद्घोषणा जारी
क्राइम रिपोर्ट

इछावर की नाबालिग बालिका एवं आरोपी की पतारसी के लिए 2000/रूपये इनाम की उद्घोषणा जारी
इछावर, 31 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने थाना इछावर में दर्ज अपहरण के अपराध में आरोपी सचिन पिता रामस्वरूप निवासी वार्ड क्रमांक 10 हरिजन मोहल्ला इछावर की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए 2000/ रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
थाना इछावर जिला सीहोर में दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 339/2024 अर्न्तगत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का आरोपी सचिन पिता रामस्वरूप निवासी वार्ड क्रमांक 10 हरिजन मोहल्ला इछावर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में नाबालिग बालिका एवं आरोपी सचिन पिता रामस्वरूप निवासी वार्ड क्रमांक 10 हरिजन मोहल्ला इछावर की तलाश/ पतारसी के लिए जन सहयोग की आवश्यकता होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिये 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।
खासबात यह कि सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा ।