Blog

आष्टा(एमपी) : महंगा पड़ा शराब पीकर ट्रक चलाना, अदालत ने ठोका ₹10,000 का जुर्माना

अदालत आर्थिक दंड...

आष्टा(एमपी) : महंगा पड़ा शराब पीकर ट्रक चलाना, अदालत ने ठोका ₹10,000 का जुर्माना

आष्टा, 29 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

नशा करके वाहन चलाना एक ट्रक ड्राइवर को उस समय महंगा पड़ गया जब वो पुलिस चेकिंग के दौरान शराब के नशे में पाया गया। पुलिस की कार्रवाई पर कोर्ट ने भी जोरदार सील लगाते ड्राइवर पर ₹10000/का जुर्माना ठोका है।

गत 26 जुलाई 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक UP 78 CN 2217 चालक पंकज कुमार पिता सर्वेश कुमार उम्र 39 वर्ष निवासी कानपुर को शराब का सेवन कर भारी वाहन चलाते हुए पकड़ा गया था।

आष्टा पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया एवं ट्रक को जप्त किया गया।

आज 29 जुलाई 2025 को न्यायालय, आष्टा द्वारा चालक पर ₹10,000/- (दस हजार रुपये) का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया, जिससे यह स्पष्ट संदेश जाता है कि नशा कर वाहन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि दंडनीय भी है।

Related Articles

Back to top button