Blog

हरदा घटना को लेकर भोपाल में भी सुनाई दिए विरोध के स्वर, विभिन्न राजपूत संगठनों ने ‘अध्यक्ष’ मानव अधिकार आयोग, पूर्व डीजीपी राजीव टंडन को सौंपा ज्ञापन

करणी सेना एवं बच्चों पर पुलिस की बर्बरता को लेकर रोष

हरदा घटना को लेकर भोपाल में भी सुनाई दिए विरोध के स्वर, विभिन्न राजपूत संगठनों ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, पूर्व डीजीपी राजीव टंडन को सौंपा ज्ञापन,

कहा- दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई

भोपाल, 14 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कल यानी रविवार 13 जुलाई को मध्यप्रदेश के हरदा शहर में राजपूत छात्रावास में महिलाओं, मासूम बच्चों एवं पुरुषों पर बर्बरता पूर्ण किए गए लाठीचार्ज को लेकर पूरे प्रदेश के राजपूत समाज संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के कई नगरों से फूटे विरोध के स्वर आज सरकारी कार्यालयों के परिसर में सुनाई दिये। मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपे गए।

इसी तारतम्य में आज सोमवार को राजधानी भोपाल में विभिन्न राजपूत समाज के सामाजिक संगठनों ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष,पूर्व डीजीपी राजीव टंडन को एक ज्ञापन सौंपा एवं घटना के कई महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया।

उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश समाज संस्था के महासचिव दीपक चौहान ने बताया कि, सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हरदा में हुए लाठी चार्ज के दोषी अधिकारियों ,कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। जिसके लिए मानव अधिकार आयोग की टीम शीघ्र हरदा जाकर पीड़ितों से मिलकर वास्तविक तत्वों की जांच करें।ज्ञापन पढ़ने के पश्चात् मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश राजपूत समाज संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदोरिया, प्रगतिशील क्षेत्रीय राजपूत समाज संस्था के सचिव ओम सरवर,युवा अध्यक्ष उमाशंकर सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष एसएन तोमर ,मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजपूत, महाराणा सेना अध्यक्ष वीर सिंह राजपूत , हरदा राजपूत परिषद अध्यक्ष राधेश्याम चौहान एवं अन्य वरिष्ठ समाज सेवियों में राजेश कुशवाह, चंदन सिंह सूरमा, हेमंत परिहार, संदीप राजपूत मनोज सिंह ,राजेश राजपूत ,राजीव परिहार ,संतोष ठाकुर, राजीव चौहान एवं राजदीप चौहान प्रमुख रुप से शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button