Blog

कोलार डेम में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले, एसडीआरएफ की टीम का घंटों चला रेसक्यू आपरेशन,मृतक दोनों छात्र बिहार प्रांत निवासी

हादसा

कोलार डेम में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले, एसडीआरएफ की टीम का घंटों चला रेसक्यू आपरेशन,मृतक दोनों छात्र बिहार प्रांत निवासी

हाइलाइट्स

* 04 छात्र कल रविवार को पिकनिक मनाने भोपाल से पहुंचे थे कोलार डेम,
* डेम पर दानेव बाबा ने बचाया तो मौत ने रेस्टहाउस बुलाया,
* मौके पर कोई मौजूद नहीं था बचाने वाला,
* मध्यरात्रि तक स्थानीय गोताखोरों ने ढूंढने के असफल प्रयास किए,
* एसडीआरएफ ने आज सुबह संभाली थी रेसक्यू आपरेशन की कमान,
* दोनों युवकों के शव को बिलकिसगंज(झागरिय) पुलिस ने अपने कब्जे में लिया..

भोपाल/इछावर, 24 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी इछावर(भोपाल) के कोलार डेम ने दो नवयुवकों को डूब में लेकर अपना शुरुआती “भोग” ग्रहण कर लिया है।

रविवार को मौज मनाने गए कॉलेज के चार छात्र डेम में तेर रहे थे। किनारे से अन्य साथी वीडियो बना रहे थे, कुछ देर तक सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन दो युवक मजाक ही मजाक में तैरते हुए इतने आगे निकल गए कि वे अब कभी वापस नहीं आ पाएंगे।

दोनों युवक जब डूबे तो साथी युवकों ने सहायता के लिये आवाज लगाई लेकिन कोई बचाने वाला वहां मौजूद नहीं था।
तुरंत युवकों के परिवार वालों को फोन लगाया गया। पुलिस को सूचना दी गई…..तबतक सबकुछ हाथ से निकल चुका था।
खोजबीन के लिए भोपाल से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रेसक्यू आपरेशन चला। टीम ने काफी मेहनत के बाद दोनों युवकों के शव को डेम से बाहर निकाला। मृतक दोनों युवक भोपाल कॉलेज के छात्र और बिहार प्रांत के निवासी बताए जा रहे हैं।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चारों युवक पहले कोलार डेम के दानेव बाबा के नजदीक पहुंचे, वहां नहाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने वहां उन्हे नहाने मना कर दिया। फिर वापस लौटकर वे रेस्टहाउस के नजदीकी वाले तट पर पहुंचे और एकांत स्थान पाकर नहाने के लिये डेम में उतर गए। वहीं यह हादसा हुआ।

संडे का सुकून खोजने और मौज मस्ती मनाने निकले दोनों मृतकों के घर पर पलक झपकते मातम छा गया।

बतादें कि रविवार को कोलार की एक सुनसान जगह पर नहाने गए यह युवक मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे थे…
मस्ती करते-करते दो युवक गहराई में चले गए और डूब गए।
विडंबना ये कि जो वीडियो मस्ती के लिए बना रहे थे, वो अब उनकी आख़िरी याद बन गया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि संवेदनशील नदियों एवं तालाबों से दूर रहने की लगातार अपील की जा रही है। 15 जुलाई से 15 अक्टूबर 2025 तक इन क्षेत्रों में जाना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी जा रही है। विभिन्न माध्यमों से लोगों तक जानकारी भी पहुंचायी जा रही है।

अपडेट–

छात्रों के शव बरामद कर लिए गए, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई:-

– उज्जवल त्रिपाठी, पिता – श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – छतरपुर
– प्रिन्स राज, पिता – श्री सुजय कुमार सिंह, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – ग्राम जगतपुर, जिला – बांका (बिहार)
– शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button