Blog

नदी के तेज बहाव में माता-पिता एवं दो बच्चे बहे,एक पुत्र को निकाला गया बाकी 03 लापता

हादसा

नदी के तेज बहाव में माता-पिता एवं दो बच्चे बहे,एक पुत्र को निकाला गया बाकी 03 लापता

हाइलाइट्स

नदी के तेज बहाव बह गए एक ही परिवार के चार सदस्य,
एक पुत्र को बाहर निकाला गया,
माता,पिता एवं एक पुत्र अब भी लापता,
रात अंधेरे के कारण रेसक्यू आपरेश रुका,
रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह होते ही फिर शुरू होगी सोलवी नदी बहे परिवार को तलाशने की कार्रवाई

रेहटी, 14 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के 04 सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।

एक पुत्र को तुरंत निकाल लिया गया है। माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को परिवार के सदस्यों को खोजने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम को आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए सुबह पुन: रेस्क्यू की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
तेज बहाव में बहने वालों में 40 वर्षीय अताउर रहमान, 35 वर्षीय श्रीमती रफत और उनका ढ़ाई वर्षीय पुत्र ओरान शामिल है, जिन्हें खोजने की कार्रवाई रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button