Blog

सीहोर स्टेशन पर हो सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज़, विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रुप से रेल महा प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम दिया ज्ञापन…

समस्या

सीहोर स्टेशन पर हो सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज़,
विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रुप से रेल महा प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम दिया ज्ञापन…

सीहोर(एमपी),13 जुलाई,2025
एमपी मीडिया पॉइंट

देश के कोने-कोने से सीहोर पहुंच रहे हैं हजारों श्रद्धालुओं एवं अन्य यात्रियों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज रविवार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, सीहोर रेलवे स्टेशन डेली अप-डाउनर्स संघ द्वारा सीहोर रेलवे स्टेशन पर सभी तरह की ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग को लेकर रतलाम मंडल डीआरएम को सीहोरवासियों की उक्त समस्या से सीहोर रेलवे स्टेशन मास्टर के मार्फत अवगत कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि मध्यप्रदेश का सीहोर रेल्वे स्टेशन जो की पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के अंर्तगत आता है। कोरोना काल के पहले इंन्दौर जबलपुर ओवरनाइट एक्स. एवं पुरी-जोधपुर एक्स का स्टापेज सीहोर स्टेशन पर था, कोरोना काल के तीन साल बीत जाने के बाद भी रेल मंडल ने उक्त दोनों ट्रेनों का स्टापेज शुरू नहीं किया है।
इस संबंध में नगरवासियों की ओर से कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है और सांसद आलोक शर्मा एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक ट्रेन स्टॉपेज के मामले में कुछ नहीं हुआ है।

सीहोर से दिक्कत कालापीपल में स्टॉपेज

जबकि यहां एक्सप्रेस ट्रेन कालापीपल एवं अकोदिया सुजालपुर स्टेशन पर रोकी जा रही है इन स्टेशनों कि तुलना में सीहोर स्टेशन का राजस्व कई गुना ज्यादा है फिर भी सीहोर शहर वासियों और देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ दोगला व्यवहार केंद्रीय रेल मंत्रालय रतलाम मंडल के द्वारा किया जा रहा है।

कुबेरेश्वर धाम आते हैं हजारों श्रद्धा

उल्लेखनीय है कि स्टेशन के पास ही प्रख्यात शिवपुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का कुबरेश्वर धाम है यहाँ हजारों की संख्या में उनके भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, ट्रेनों का स्टापेज कम होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडता है, इन्दौर व्यापारिक राजधानी होने के कारण सीहोर से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता, किन्तु सीधी ट्रेनों का स्टापेज नहीं होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री को भी भेजा लेटर

राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने ज्ञापन की प्रति एक बार फिर सांसद आलोक शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी भेजी है जिसमें तत्काल सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी तरह की ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग की गई है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button