Blog

सीहोर के दो अलग-अलग थाना आष्टा एवं रेहटी की पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

सत्य मेव जयते

सीहोर के दो अलग-अलग थाना आष्टा एवं रेहटी की पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

रेहटी/आष्टा, 10 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

आज 10 जुलाई को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिग बालिकाओं को 24 घंटे के अंदर ही दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता मिली है।

जानकारी अनुसार रेहटी थानांतर्गत कल 09 जुलाई को माता-पिता के डांटने के कारण बच्ची घर से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी।
जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नाबालिग बच्ची की तलाश तुरंत शुरु की। साइबर ब्रांच सीहोर की मदद से बालिका को बुधनी से खोज निकाला गया एवं उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, एसआई भावना यादव,धर्मसिंह,अभिषेक,रविंद्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।

दूसरे मामले में आष्टा पुलिस ने भी काबिल-ए-तारीफ काम करते हुए एक नाबालिग बच्ची को 24 घंटे के अंदर ही दस्तयाब कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कल 09 जुलाई को आष्टा थानांतर्गत एक नाबालिग बालिका घर पर परिजनों से विवाद होने के कारण बिना बताए चली गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुस्तैदी बतायी और उसे 24 घंटे के अंदर ही इंदौर से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।
इस प्रशंसनीय कार्रवाई में थाना आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी गिरीश दुबे,सब इंस्पेक्टर अनिल डोडियार,दयाराम चौरे,शुभम् एवं सायबर सेल सीहोर की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button