बादलों की आगोश में समाया सूरज, सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे मे 21.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
हालात-ए-बारिश

बादलों की आगोश में समाया सूरज,
सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे मे 21.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
सीहोर,10 जुलाई,2025
एमपी मीडिया पॉइंट
राजधानी भोपाल की तरह सीहोर जिला भी बारिश से तरबतर चल रहा है। कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। जिले के आष्टा एवं जावर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नापने का यंत्र “शून्य” दर्शा रहा है। पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो इस बार आज दिनांक तक 145 मिमी वर्षा अधिक हो चुकी है।
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 21.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 47.3, मिलीमीटर, श्यामपुर में 52.5, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 5.0, भैरूंदा में 29.0, बुधनी में 17.0, रेहटी में 21.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 01 जून से 10 जुलाई तक 349.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से 10 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 349.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 205.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 10 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 350.4, मिलीमीटर, श्यामपुर में 309.8, आष्टा में 204.0, जावर में 185.0, इछावर में 316.3, भैरूंदा में 356.0, बुधनी में 539.0 तथा रेहटी में 539.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।