सीहोर/आष्टा कीटनाशक दवा विक्रेता फर्म मे. अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स की दुकान सील, आष्टा क्षेत्र में अमानक फफूंदनाशक दवा बेच रहा था दुकानदार
हदपार...भ्रष्टाचार

कीटनाशक दवा विक्रेता फर्म मे.
अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स की दुकान सील,
आष्टा क्षेत्र में अमानक फफूंदनाशक दवा बेच रहा था दुकानदार
सीहोर/आष्टा, 07 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आष्टा के कन्नोद रोड़ स्थित कीटनाशक दवा विक्रेता मेसर्स अंम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स को अमानक फफूंदनाशक दवा बेचने पर सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आष्टा विकासखंड के लगभग 115 से 120 किसानों ने सोयाबीन बीज के उपचार के लिए SPUR 709 नामक फफूंदनाशक दवा मेसर्स अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स से खरीदी थी। इस दवा की निर्माता कम्पनी Universal Agro chemical industries Nagpur है।
इस दवा के उपयोग के बाद फसल में अंकुरण आया लेकिन पौधों में वृद्धि नहीं हो पाई। इस संबंध में किसानों ने ज्ञापन दिया कि क्षेत्र की लगभग 1500 एकड़ की सोयाबीन फसल नष्ट हो गई हैं। इस शिकायत की जांच के लिए कृषि विभाग ने सहायक संचालक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जांच में टीम द्वारा शिकायत सही पाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर दवा विक्रेता की दुकान मेसर्स अम्बिका पाटीदार ट्रेडर्स को सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा संबंधित विक्रेता और निर्माता कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि जिन किसानों का नुकसान हुआ हैं उन किसानों से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करें और 03 दिनों में विभाग को अवगत कराएं। निराकरण न करने की स्थिति में विक्रेता और निर्माता कंपनी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।