सीहोर : अब कहीं किसी काफिले में पानी मिला पेट्रोल न डल जाए! डीजल पेट्रोल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने अधिकारियों द्वारा किया जाने लगा पेट्रोप पंपों का औचक निरीक्षण
जब जागे तब सवेरा...

अब कहीं किसी काफिले में पानी मिला पेट्रोल न डल जाए!
डीजल पेट्रोल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने अधिकारियों द्वारा किया जाने लगा पेट्रोप पंपों का औचक निरीक्षण
सीहोर, 02 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की कारों में पानी मिला पेट्रोल डालने की घटना से मध्यप्रदेश के जिलों में संबंधित विभाग सतर्क हो गया है।
अब कहीं इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये प्रशासन ने कमर कसते हुए औचक निरीक्षण शुरु कर दिए हैं।
ताजा समाचार यह है कि राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत तथा खाद्य विभाग एवं नापतोल निरीक्षक के संयुक्त दल द्वारा सीहोर बस स्टैंड स्थित पटेल पेट्रोल पंप तथा इछावर क्षेत्र स्थित चतुर्भुज पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंपों पर डीजल एवं पेट्रोल मे पानी की मिलावट, डेंसिटी, स्टॉक, प्रदाय किये जाने वाले मात्रा और गुणवत्ता की जांच की गई। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा डीजल पेट्रोल में मिलावट को रोकने और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए के लिए सतत निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बतादें कि गत 27 जून को इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीएम कारकेट का ट्रायल भी किया। रात करीब 10 बजे सीएम काफिले की 19 इनोवा कारें डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचीं। डीजल भरवाने के बाद गाड़ियां आगे बढ़ीं तो कुछ दूर जाकर रुक गईं। धक्का लगाकर गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ा था और तुरंत प्रशासनिक कार्रवाई के चलते पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था।