बुधनी/सीहोर : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट वापस ली जाए
राजनिति

बुधनी/सीहोर : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट वापस ली जाए
बुधनी/ सीहोर, 01 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज की गई झूठी एफआईआर के विरुद्ध आज बुधनी विधानसभा के भेरूंदा में कांग्रेसजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर एफआईआर वापस लेने की मांग की गई.
इस दौरान प्रदेश सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा सहित नेतागण उपस्थित थेI
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में कहीं पर भी गरीब,पिछड़े ,आदिवासी, दलित वर्ग के लोगों को नाजायज रूप से परेशान किया जाता है ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीढ़ित लोगों के हक लिए आवाज उठाते हैं। जो वर्तमान सत्ताधारी दल को कांटे के रूप में चुभती है। इसलिए जीतू पटवारी के ऊपर
भाजपा सरकार द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने का प्रयास किया जाता है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरह की कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं।