सीहोर में भगवान जगदीश स्वामी की धार्मिक उत्साह से निकली रथयात्रा, राजस्व मंत्री ने की धर्मशाला निर्माण के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा
धर्म-आस्था

सीहोर में भगवान जगदीश स्वामी की धार्मिक उत्साह से निकली रथयात्रा,
राजस्व मंत्री ने की धर्मशाला निर्माण के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा
सीहोर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर में भगवान जगदीश की रथ यात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया। प्रभू के दर्शनार्थ हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उतर आए।
जय जगदीश के उदघोषों से सीहोर का आसमान गुंजाएमान रहा।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी सीहोर में परमार समाज द्वारा आयोजित भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों से रथयात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान जगदीश स्वामी की यह रथयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ियों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बनाने के लिए 05 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार एक शासकीय स्वराज भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर परमार समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य वर्ग के लोग भी मंचासीन रहे।