Blog

सीहोर : केंद्रीय कृषि,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहगांव जैत के नजदीक युवाओं ने खुद की लगन से बना डाली रोड, विधायक,मंत्री, मुख्यमंत्री तक को करा चुके थे समस्याओं से अवगत

जहां चाह है वहीं राह है..

केंद्रीय कृषि,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहगांव जैत के नजदीक युवाओं ने खुद की लगन से बना डाली रोड,
विधायक,मंत्री, मुख्यमंत्री तक को करा चुके थे समस्याओं से अवगत

ईसरपुर के करिश्माई नौजवान

सीहोर, 22 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

“जहां चाह है वहां राह है” इस कहावत को चरितार्थ किया है ग्राम ईसरपुर के जागरुक युवाओं नें। दर्जनों युवाओं ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर सैकड़ों ग्रामीणों की परेशानियों को हल्का कर दिया है।

बताते चलें कि हर साल बारिश के मौसम में ग्राम ईसरपुर सहित खोहा एवं खाबदा के लोग आवागमन को लेकर परेशान रहा करते थे।
सीहोर जिले की बुधनी तहसील का गांव जैत जो कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहगांव है। उक्त समस्या से जूझते लोगों के गांवों से बेहद नज़दीक है।
इसी वजह से ग्रामीण अपनी समस्या से श्री सिंह को लगातार अवगत कराते रहे लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकल पाया तो जागरुक उर्जावान युवकों ने खुद स्टीयरिंग संभाल लिया।

“जहां चाह है वहीं राह है”

बुधनी विधानसभा क्षेत्र विदिशा लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत आता है जहां से शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में सांसद हैं। और उन्ही के गांव जैत के नज़दीक की यह समस्या है।

ग्राम जैत के नजदीक ग्राम ईसरपुर के युवाओं ने ईसरपुर से खोहा एवं खाबदा तक रोड बनने का बीड़ा उठाया एवं मुरम बजरी की सड़क बनाकर तैयार कर दी।

जो रास्ता था कभी खस्ताहाल वो आज है बेमिसाल

ईसरपुर के किसान संतराम चौहान, शंभुदयाल चौहान, शिवनारायण चौहान, रघुवीर चौहान, शंकर सिंह,मानसिंग चौहान,राजा चौहान,विनोद चौहान , राजकुमार चौहान, लालसिंह चौहान, संजीव चौहान, भगवानदास चौहान, रणधीर सिंह, महेश मुकदम,गुलाबसिंह, सुरेंद्र सिंह, रामदास, महेंद्र,नरेश कुमार, दीपेश चौहान, संदीप चौहान, नेमसिंग चौहान, शुभम, तरबार सिंह, अनुज, राजेंद्र आदि के सहयोग नौजवानों ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
अब युवा कहते हैं कि हमने हमारा काम कर दिखा या यदि सरकार चाहे तो इस मार्ग पर सीसी रोड निर्मित कर दे और यदि ऐसा हुआ तो वह सभी ग्रामीणों के लिये सोने पर सुहागा साबित होगा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button