Blog

शाजापुर(एमपी) : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अंततः 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना

न्यायपालिका...

शाजापुर(एमपी) : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अंततः 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना,

साढ़े चार वर्ष बाद मिला पीड़िया को न्याय..

शाजापुर(एमपी), 18 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

न्यायालय प्रथम अतिरिक्‍त सत्र न्याायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम शाजापुर द्वारा आरोपी बद्रीलाल पिता गणपत आयु 22 वर्ष निवासी ग्राम रिजावता थाना मो0 बडोदिया को भादवि की धारा 376(2) (एन) में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि, पीड़िता के भाई ने उक्ताशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07 जनवरी 2021 को रात्रि को पूरा परिवार घर पर सो रहे थे व रात्रि 02.30 बजे के लगभग लाईट आने से वह खेत पर पानी देने चला गया था। बाद में सुबह 07.30 बजे वह घर पर आया, तो उसकी मां ने बताया कि उसकी बहन रात्रि में घर पर नहीं थी। उसने इधर-उधर आसपास पड़ोस में तलाश किया, कोई पता नहीं चला। उसने आरोपी द्वारा पीडिता को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने संबंधी सूचना दिनांक 07 जनवरी 2021 को थाना मो. बड़ोदिया पर दी ।
उक्त सूचना पाकर थाना मो. बड़ोदिया पर गुम इंसान बाद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडिता को ईंट भट्टे भांग्या इंदौर से उपनिरीक्षक थाना मो. बडोदिया द्वारा दस्तयाब किया जाकर संदेही बद्रीलाल पिता गणपत के साथ मो. बडोदिया पर लाया गया। पीडिता द्वारा उसके कथन में बताया गया कि दिनांक 06 जनवरी 2021 को बद्रीलाल का फोन आया और बोला कि उसे मिलना है, रात करीबन 11:30 बजे बद्रीलाल उसके घर के बाहर आया, वह उससे मिलने गई, बद्रीलाल ने बोला कि चल मेरे साथ चल और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया व हाथ पकड़ कर पैदल पैदल उसे जबदरस्ती सारंगपुर बस स्टेशन लेकर गया ।जहां पर उसका मुंह खोल दिया तथा वह हाथ पकड़कर उसे बस में बैठाकर इंदौर लेकर गया। इंदौर के पास भांग्या ईट भट्टे पर बनी टापरी में एक रात रखा, जहां पर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया व दूसरे दिन उज्जैन लेकर गया वहां किसी मोहल्ले में आरोपी बद्रीलाल ने कमरा किराये से लिया व उसे वहां पर रखा। वहां पर भी बद्रीलाल ने उसके साथ बलात्कार किया। सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय में पेश किया था।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी रमेश सोलंकी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button