Blog

अहमदपुर/सीहोर : नाबालिग के साथ रेप एंड मर्डर कांड के आरोपियों को फांसी दो- कॉंग्रेस

बड़ी संख्या मे महिलाएं भी पहुंची कलेक्टर आफिस.

  • अहमदपुर : नाबालिग के साथ रेप एंड मर्डर कांड के आरोपियों को फांसी दो- कॉंग्रेस

लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो
एवं मृतिका के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए।

सीहोर, 05 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जिला मुख्यालय सीहोर में गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मप्र शासन के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में
कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं।

ज्ञापन में कहा गया है कि, सीहोर जिले के अहमदपुर में नाबालिग लड़की से अमानवीय कृत्य किया गया है। पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया गया फिर उसकी हत्या की गई है जो घोर निंदनीय है।
कॉंग्रेस मांग करती है कि दोषी व्यक्ति को फांसी दी जाए, साथ ही मृतिका के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।

बताते चलें कि गत दो और तीन मई की दरमियानी रात पीड़िता को एक अस्पताल लेकर उसके परिजन पहुंचे थे जहां उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए नाबालिग लड़की को भोपाल रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। मेडिकल, पीएम आदि कराने के बाद परिजन मृतका को लेकर वापस अहमदपुर पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए शव को रोड पर रख उन्होने चक्का जाम कर दिया था जिसे पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज और समझाइश कर खत्म कराया था।
04 जून को मृतिका का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम में संपन्न किया गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में लिप्त पाए जाने वाले दो आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कुलदीप उर्फ कान्हा पिता जगदीश सिंह,उम्र 24 वर्ष निवासी छोटी मगरदी एवं जगपाल सिंह सोलंकी पिता ओमप्रकाश सोलंकी उम्र- 29 वर्ष निवासी छोटी मगरदी हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष बलवान पटेल सहित अनेक कॉंग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं महिलाएं जनप्रतिधिगण शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button