Blog

सीहोर में सरेआम गोली दागकर भागने वाला आरोपी देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

क्राइम

सीहोर में सरेआम गोली दागकर भागने वाला आरोपी देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

सीहोर, 05 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गत दो मई 2025 को फरियादी इरशाद पिता इकबाल कुरैशी उम्र 25 साल निवासी मुकरी मोहल्ला गंज सीहोर रिपोर्ट किया कि नर्सरी मस्जिद पुराना बस स्टैंड पर मे व रिसालत पिता बशारत कुरैशी रियासत भाई के घर के सामने करीब 3:30 बजे ऑटो लेकर खड़े थे तभी वहीं पर अमन पिता पप्पू खान आया तो भी रिसालत उससे अपने उधारी के पैसे मांगने लगा तो अमन ने पैसे देने से मना कर दिया वह गाली गुप्तार कर वहां से चला गया कुछ समय बाद 4:00 बजे करीब अमन पिता पप्पू का अपने भाई बाबू पिता पप्पू खान निवासी लाल मस्जिद के पास सीहोर के साथ आया और दोनों रिसालत कुरैशी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे रिसालत ने इन्हें गाली देने से मना किया तो बाबू खान रिसालत के साथ जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तभी अमन खान ने अपनी कमर में से एक देशी कट्टा निकाल कर रिसालत जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी जो रिसालत के दाहिने तरफ पसली पर लगी तथा यह दोनों वहां से भाग गए फरियादी की रिपोर्ट 340/25 धारा 109,296, 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

दिनांक 4.05.25 को मुखबिर सूचना पर आरोपी अमान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस का खाली खोखा जप्त किया गया आरोपी से उक्त देसी कट्टे के संबंध में पूछताछ की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अन्य एक फरार आरोपी बाबू खान की तलाश की जा रही है

नाम पता आरोपी – अमान खान उर्फ अमन पिता शकील उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद के पास सीहोर

जप्त शुदा माल मशरुका
एक देशी कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button