Blog

शाजापुर (मध्यप्रदेश) : लड़के की चाहत ने मां से कराई अपनी नवजात बालिका की हत्‍या, न्‍यायालय ने दी मां को आजीवन कारावास की सजा

क्राइम...

 लड़के की चाहत ने मां से कराई अपनी ही नवजात बालिका की हत्‍या,
न्‍यायालय ने दी मां को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर, 01 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट                                                                            न्यायालय षष्ठम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिला शाजापुर म०प्र० द्वारा आरोपीयां मंजू पत्नि रायसिंह बंजारा आयु 31 वर्ष निवासी देहरीपालचक थाना मो० बडोदिया जिला शाजापुर को भादवि की धारा 302 में आजीवन कारावास और 500/- रू अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 201 में 05 वर्ष के कठोर कारावास और 500/- रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 12 फरवरी 2020 को थाना मो0 बडेादिया के उप निरीक्षक दीपक धुर्वे को सूचना प्राप्त होने पर वह जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचे जहां उन्‍हे पुलिस चौकी जिला अस्पताल से तहरीर प्राप्त हुई। जिसकी जांच उनके द्वारा करने पर पता चला कि आरोपिया मंजूबाई प्रसव के लिये जिला अस्पताल मोहन बड़ोदिया आई थी, जहां मंजू बाई ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद मंजूबाई को ज्यादा ब्लीडिंग होने से जिला अस्पताल शाजापुर भर्ती किया गया, जहां से वह अपने मायके चली गयी। उक्त दिनांक को ही दोपहर 03.30 बजे के लगभग आरोपिया, अपने भाई विनोद व मां गंगाबाई के साथ घायल नवजात बालिका को लेकर जिला चिकित्सालय शाजापुर पहुंचे। तब उक्‍त नवजात बालिका के शरीर पर काटने के निशान, आतें पेट से निकली हुई, सीने में गहरा घाव व गले में कटने के निशान थे। डॉक्टर द्वारा नवजात बालिका को एमवायएच अस्‍पताल इंदौर रेफर किया गया। नवजात बालिका के परिजनों अर्थात आरोपिया, विनोद , गंगाबाई व रायसिंह ने नवजात बालिका की चोट के बारे में सही जानकारी नहीं दी। ईलाज के दौरान नवजात बालिका की मृत्‍यु हो गई ।

प्रकरण में थाना मो0 बडोदिया ने अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात आरोपियां के विरूद्ध अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय में पेश किया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक (अभियोजन) सुश्री प्रेमलता सोलंकी शाजापुर एवं रमेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीया को दण्डित किया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button