Blog

भैरुंदा (नसरुल्लागंज) पुलिस ने नाबालिक बालिका को भोपाल से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

क्राइम रिपोर्ट

भैरुंदा पुलिस ने नाबालिक बालिका को भोपाल से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द,

बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

सीहोर, 26 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जानकारी अनुसार गत 24 मार्च 2025 को फरियादिया उम्र 35 साल ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबलिका लड़की उम्र 17 साल को दिनांक 24/03/2025 को मनोज दंगोलिया निवासी लाड़कुई बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 161/25 धारा 137(2) बीएऩएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भैरुंदा एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने अपहर्ता बालिका को आरोपी मनोज दंगोलिया पिता सुगनलाल दंगोलिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम लाडकुई के कब्जे से गेहूँखेड़ा भोपाल से दस्तयाब किया। पीड़िता नाबालिक बालिका से पूछताछ कर कथन लिये जिसने अपने साथ आरोपी मनोज द्वारा उसे शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर भोपाल ले जाना एवं वहाँ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म करना बताया। आरोपी मनोज दंगोलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा पेश किया जहां से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button