Blog

इछावर/सीहोर : रिपोर्ट के बावजूद जब पुलिस ने नहीं सुनी दरकार तो चड्डी-बनियान में पहुंचा कलेक्टर आफिस कैंपस कहा- गांव का ही राजेश मेरी पत्नि और एक बच्चे को रात-अंधेरे ले भागा

जन-सुनवाई

रिपोर्ट के बावजूद जब पुलिस ने नहीं सुनी दरकार तो चड्डी-बनियान में पहुंचा कलेक्टर आफिस कैंपस
कहा- गांव का ही राजेश मेरी पत्नि और एक बच्चे को रात-अंधेरे ले भागा

इछावर/सीहोर : 22 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो एक शख्स ने अपने बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट में चड्डी-बनियान पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने चड्डी-बनियान पहनकर आने पर इस पीड़ित ग्रामीण को जनसुनवाई कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित शख्स से कपड़े पहनकर आने को कहा जिसके बाद पत्नि वियोग में पीडि़त पति ने कलेक्टर को लापता पत्नि और बेटे का फोटो दिखाकर मदद की गुहार लगाई।

पीड़ित पति ने कहा कि इछावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन छोटे बेटे को लेकर गई पत्नि की खोज पुलिस दो साल में भी नहीं कर पाई है। कलेक्टर बालागुरू के, ने पत्नि को तलाश कर देने का आश्वासन देकर पति को रवाना किया और आगामी कार्रवाही के लिए आवेदन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजने के निर्देश दिए।

दरअसल मामला यह है कि अर्जुन मालवीय आत्मज स्व अमरसिंह मालवीय निवासी ग्राम मोलगा तहसील इछावर का विवाह 15 वर्ष पहले ग्राम बिचुली की बबीता पिता चंदर सिंह से हुआ था। अर्जुन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था इस बीच दो पुत्र हुए। बबीता बड़े बेटे को अर्जुन के पास छोड़कर मायके गई और वहीं से छोटे बेटे को लेकर अचानक लापता हो गई। अर्जुन ने अनेक स्थानों पर बबीता की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। जिस के बाद इछावर थाने में पत्नि के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बबीता को दिनांक 12/10/2023 को ग्राम मोलगा के ही राजेश पिता अमरसिंह के साथ सीहोर में लीसा टॉकीज और विधायक कार्यालय के चौकीदार तेजसिंह ठाकुर के साथ देखा गया। तेजसिंह ने कहा कि आज सामने अंजली लाज में ठहर जाओ पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस ने राजेश को नहीं पकड़ा। जिस के बाद अर्जुन ने कई बार पुलिस को आवेदन दिया इछावर और जनसुनवाई सीहोर में भी शिकायत की लेकिन नतीजा नहीं निकला। पीड़ित अर्जुन ने कहा कि बबीता ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया है ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button