Blog

इछावर : फिल्मी स्टाइल में दो ट्रक और एक ट्रेक्टर-ट्राली तीन वाहन आपस मे भिड़े, भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं

दुर्घटना

इछावर : फिल्मी स्टाइल में दो ट्रक और एक ट्रेक्टर-ट्राली तीन वाहन आपस मे भिड़े, भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं
————–
इछावर-नसरुल्लागंज हाई-वे पर दो ट्रक और एक ट्रेक्टर ट्राली की आपस में भिड़त, कोई घायल नहीं , दोनों ट्रक के ड्राइवर फरार
इछावर बस स्टेंड के पीछे हुआ हादसा

इछावर,07 मार्च 2025, एमपी मीडिया पॉइंट

  इछावर बस स्टेंड के नज़दीक हाई-वे पर फिल्मी स्टाइल में हुए तीन वाहनों के बीच एक्सीडेंट में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, घटना रात करीब सवा सात बजे की बतायी जा रही है ।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दो एलपी ट्रक नसरुल्लागंज से सीहोर की तरफ जा रहे थे, दोनों के बीच में एक ट्रेक्टर-ट्राली जा घुसा और तीनों वाहन आपस मे टकरा गए।
पीछे वाले ट्रक से टक्कर खाकर ट्राली नजदीकी एक दुकान घुसने से बाल-बाल बची वरना जानमाल की हानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। दोनों ट्रक के ड्राइवर मौका‌ पाकर फरार हो गए। दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई , पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ जबकि भिड़न्त अच्छीखासी थी।

Related Articles

Back to top button