Blog
बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में अज्ञात आरोपियों के द्वारा 30 वर्षीय युवक बब्लेश चौहान पुत्र विजय सिंह चौहान निवासी बकतरा की आज हत्या कर दी गई है

बुदनी एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग
लोकेशन बकतरा
विजय मालवीय
बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में अज्ञात आरोपियों के द्वारा 30 वर्षीय युवक बब्लेश चौहान पुत्र विजय सिंह चौहान निवासी बकतरा की आज हत्या कर दी गई है….
बुधनी, शाहगंज और बकतरा तीनों थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
बलवेश चौहान की हत्या होने पर मौके पर गुस्साई भीड़ के द्वारा आगजनी घटना हो रही, एवं बकतरा में चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई…. जानकारी अनुसार चार-पांच दिन पहले ही बंशकार समाज और चौहान समाज के बीच कुछ विवाद हुआ था कुछ लोग इस घटना से जोड़ देख रहे हैं। पुलिस शांति व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद है कि आगे कोई बड़ी घटना ना घटे…..