मध्यप्रदेश

इछावर : कोलार बांध से नहर द्वारा पानी सप्लाई का समापन

25 फरवरी से बंद

25 फरवरी से बंद की जाएगी कोलार नहर,
सिंचाई से किसानों के लाभंवित होने का विभागीय दावा

इछावर, 24 फरवरी, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कोलार परियोजना अंतर्गत कोलार बांध (वीरपुर) से कोलार नहर में सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा पानी 25 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा।
कोलार परियोजना से बुधनी, रेहटी एवं भैरूंदा तहसील के 132 ग्रामों में 40 हजार हेक्टेयर रकबे में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है। कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री श्रीमती हर्षा जैनवाल ने कहा है कि कोलार परियोजना के अलावा रतनपुर एवं पाटतलाई सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं से दुर्गम क्षेत्र में प्रत्येक खेत को पानी दिया गया है एवं सभी के सहयोग से यह रबी सिंचाई का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया है। सिंचाई होने से सभी अन्नदाता किसान प्रसन्न हैं।

Related Articles

Back to top button