Blog

प्रयागराज के रोडों पर रिकॉर्ड् तोड़ जाम बना श्रद्धालुओं की राह का रोड़ा

प्रयागराज के रोडों पर रिकॉर्ड् तोड़ जाम बना श्रद्धालुओं की राह का रोड़ा

एमपी मीडिया पॉइंट

प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में एक बन गया है. जहां 1-2 घंटे नहीं, बल्कि पिछले 72 घंटे से चारों तरफ भीषण जाम देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ती ही नजर आ रही है।

यही नहीं मध्य प्रदेश के सतना और कटनी बॉर्डर से लेकर 300 किलोमीटर प्रयागराज तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रेला जारी है. जहां भीषण जाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खास अपील की है. इसके बाद भी चारों तरफ जाम लगा हुआ है.

श्रद्धालुओं के लिए किया जाए तुरंत इंतजाम

बता दें कि 2 दिन पहले ही प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं से एक अपील की है. सीएम ने लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं का चाकघाट रीवा से लेकर जबलपुर, कटनी और शिवनी जिले तक मार्ग अवरोध हो गया है.

उन्होंने लिखा कि वाहनों में ज्यादातर महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे हैं. इन जिलों के प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिका सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उपाय जारी रखें।
जानें कैसा है जाम का मंजर

महाकुंभ 2025 प्रयागराज के स्थानीय लोग तो जीवन भर याद रखेंगे. वहीं, देश के कौन-कौन से आने वाले श्रद्धालु भी जाम को कभी भूल नहीं पाएंगे. क्योंकि ना तो प्रयागराज के स्थानीय लोग स्कूल अस्पताल या जरूरी सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं. इसके साथ ही ना तो यहां आने वाले श्रद्धालु समय से प्रयागराज संगम पहुंच पा रहे हैं. वहीं, 2 किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में भी नहीं तय हो पा रही है.

प्रयागराज महाकुंभ का आलम यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अब वापस लौटने लगे हैं. क्योंकि इधर दिल्ली और कानपुर की तरफ से आने वाली सड़क भी 30 किलोमीटर पहले से ही जाम में फंसी हुई थी. वहीं, मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाली सड़क पर तो गाड़ी जाम से निकलने का नाम तक नहीं ले रही है. यही हाल बनारस की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं का है. ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button