Blog

बीजापुर(छत्तीसगढ): 12 नक्कसली ढेर, सुरक्षा बल के दो जवान भी शहीद

मुठभेड़

बीजापुर(छत्तीसगढ): 12 नक्कसली ढेर, सुरक्षा बल के दो जवान भी शहीद

बीजापुर मीडिया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जबकि 2 जवान भी शहीद हो गए हैं. वहीं दो जवान घायल भी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. DRG, STF और बस्तर फाइटर के जवानों की ज्वाइंट टीम और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. अभी और नक्सलियों की मौत हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 -!!  नक्सलियों को ढेर कर दिया है
इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं. दोनों ही घायल जवानों को घटना स्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है.

सूचना पर निकली है फोर्स

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम निकली थी. अभियान के दौरान आज 09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

Related Articles

Back to top button